Harappa Indus Civilization Questions & Answers in Hindi



Software general-knowledge : Harappa Indus Civilization QUESTIONS AND ANSWERS :: part1 : 1 to 5

Following general-knowledge History Hindi language Multiple choice objective type questions and answers will help you in general-knowledge hindi 2021 examinations :

1.सिंधु घाटि सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीय का नाम जुडा है, वि है___

दयाराम साहनी एवं राखालदास बनर्जी
जान मार्शल एवं ईश्वरी प्रसाद
आशीर्वादीलाल श्रीवास्तव एवं रंगनाथ राव
माधीस्वरुप वत्स एवं वी बी राव

2.निम्नलिखित में से कौन-सा/ से लक्षण सिंधु सभ्यता के लोगों का सही चित्रण करता है/ करते हैं ? 1. उनके विशाल महल और मंदिर होते थे/ 2. वे देवियों और देवताओं दोनों की पूजा करते थे/ 3. वे युद्ध में घोड़ो द्धारा खींचे जानेवले रथों का प्रयोग करते थे/ नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों को चुनिये---

केवल 2
केवल 1 और 2
1,2 और 3
इनमें से कोई नही

3.#Q सिंधु घाटी की सभ्यता कहाँ तक विस्तृत थी?

पंजाब, दिल्ली,और जम्मू – कश्मीर
बिहार, बंगाल और उड़ीसा
पंजाब, राजस्थान, गुजरात, बंगाल और उड़ीसा
पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, सिंध और बलुचिस्तान

4.निम्नलिखित में कौनसा सिंधु स्थल समुद्र तट पर नहीं था ?

सुरकोटदा
लोथल
बालाकोट
कोटदीजी

5.निम्नलिखित में सें किस हड़प्पाकालीन स्थल मे युगल शवाधान का साक्ष्य मिला है ?

लोथल
कालीबंगा
बणावली
हड़प्पा

More Harappa Indus Civilization QUESTIONS AND ANSWERS available in next pages

    Health is the greatest gift, contentment is the greatest wealth -Buddha
The only place where success comes before work is in the dictionary.- Vidal Sassoon