British Power Expansion Questions & Answers in Hindi



Software general-knowledge : British Power Expansion QUESTIONS AND ANSWERS :: part1 : 86 to 90

Following general-knowledge History Hindi language Multiple choice objective type questions and answers will help you in general-knowledge hindi 2021 examinations :

86.निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सही हैं? 1. सिक्खों के छठे गुरु हरगोविंद ने अकाल तख्त (स्वर्ण मंदिर के विपरीत दिशा में) की स्थापना की, अमृतसर की किलेबंदी की एवं सिक्खों को लड़ाकू बनाया। 2. हरगोविंद को अपने जीवन के अंतिम समय कश्मीर की पहाडि़यों में कीरतपुर में बिताने पड़े और वहीं उनकी मृत्यु हुई। 3. सिक्खों के नवें गुरु तेगबहादुर का मूल नाम त्यागमल था तथा उन्होनें ‘सच्चा पादशाह‘ की उपाधि धारण की। 4. मुगल बादशाह औरंगजेब ने तेगबहादुर की हत्या करवाई थी और उनके शहीद स्थल पर शीशगंज गुरुद्वारा (दिल्ली) बनाया गया।

1, 2 एवं 3
1, 2 एवं 4
1, 3 एवं 4
1, 2, 3 एवं 4

87.रणजीत सिंह एवं अंगे्रजों के बीच हुए अमृतसर की संधि (1809 ई॰) में किस नदी को दोनों के राज्य-क्षेत्रों के बीच की सीमा निर्धारित की गई?

सिंधु
झेलम
रावी
सतलज

88.रणजीत सिंह ने किस मिस्ल से लाहौर (पंजाब की राजनैतिक राजधानी) एवं अमृतसर (पंजाब की धार्मिक राजधानी) छीने?

भंगी
सुकरचकिया
सिंहपुरिया
अहलूवालिया

89.हैदर अली की मृत्यु (1782 ई॰) किस युद्ध के दौरान हुई थी?

प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध
द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध

90.सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए- सूची-I सूची-II A. समाचारपत्रों पर प्रतिबंध समाप्त 1.लार्ड डलहौजी B. प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध 2.लार्ड आकलैण्ड C. प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध 3.लार्ड हार्डिग D. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह एक्ट 4.चाल्र्स मेटकाफ कूट- A B C D

1 2 3 4
4 2 3 1
4 3 2 1
4 3 1 2

More British Power Expansion QUESTIONS AND ANSWERS available in next pages

    Health is the greatest gift, contentment is the greatest wealth -Buddha
If your ship doesn’t come in, swim out to meet it!-Jonathan Winters