British Power Expansion Questions & Answers in Hindi



Software general-knowledge : British Power Expansion QUESTIONS AND ANSWERS :: part1 : 51 to 55

Following general-knowledge History Hindi language Multiple choice objective type questions and answers will help you in general-knowledge hindi 2021 examinations :

51.टीपू सुल्तान तथा कार्नवालिस के बीच 1792 ई॰ में श्रीरंगपट्टनम की संधि हुई, इसके तहत- 1. टीपू को अपनी आधा राज्य अंग्रेजों को देना पड़ा। 2. टीपू को 3 करोड़ रुपय युद्धक्षति के रूप में देना पड़ा। 3. ब्रिटिश रेजीडेंट को श्रीरंगपट्टनम में स्थापित करना पड़ा। 4. अपने दो बेटों को बंधकस्वरूप अंग्रेजों के पास रखना स्वीकार करना पड़ा। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1 एवं 2
1 एवं 3
1, 2 एवं 4
1, 3 एवं 4

52.निम्नलिखित में से किस पद्धति का प्रयोग वेलेस्ली ने अपने राजनीतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नहीं किया था?

सहायक संधि
समामेलन
युद्ध
धोखेबाजी

53.फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना?

जुल्फिकार खां
सैय्यद बंधु
मुहम्मद अमीर खां
मीर जुमला

54.ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ उस समय मुगल सम्राट् कौन था?

अहमद शाह
अजुीजुद्दीन आलमगीर II
मुहम्मद शाह
शाह आलम II

55.निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन थे?

शुजाउद्दौला
सादज खां ‘बुरहान-उल-मुल्क‘
सफदरजंग
शेर खां

More British Power Expansion QUESTIONS AND ANSWERS available in next pages

    Health is the greatest gift, contentment is the greatest wealth -Buddha
Trust because you are willing to accept the risk, not because it’s safe or certain